आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

सोमवार, 16 अगस्त 2010

दिल्ली कार्टून कैम्प आयोजित

दिल्ली कार्टून शिविर
नयी दिल्ली, १५ अगस्त, २०१०, रविवार
प्रधान मन्त्री के मुख्य सचिव टीकेए नायर के अनौपचारिक उद्घाटन के बाद केरल कार्टून अकादमी और जनसंस्कृति के सहयोग से बच्चों के लिए आयोजित दिल्ली कार्टून शिविर का प्रात: ११ बजे शुभारम्भ हुआ। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में जन्तर मन्तर के निकट स्थित केरल हाउस में आयोजित इस कार्टून शिविर में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। अनेक बच्चों के अभिभावक भी वहां उपस्थित थे।

जनसंस्कृति संस्था महासचिव संतोष एमवी ने मुख्य अतिथि टीकेए नायर, सभी कार्टूनिस्टों और कार्टून शिविर सदस्यों का स्वागत किया। केरल कार्टून अकादमी अध्यक्ष प्रसन्नन ने श्री टीकेए नायर का शानदार कैरीकेचर बनाकर उन्हें भेंट किया जिसे सभी ने सराहा। श्री नायर लगभग १ घण्टा शिविर में उपस्थित रहे।

केरल कार्टून अकादमी सदस्य कार्टूनिस्ट अजीत नारायण की कक्षा से कार्टून शिविर की शुरूआत हुई। वरिष्ट कार्टूनिस्ट काक और गोपी गजवानी ने अपने संबोधन में विभिन्न अनुभवों को भी शामिल किया। जानेमाने कार्टूनिस्टों सुधीर तैलंग, बालकृष्णन अनन्त, एवी प्रशान्त, चन्दर, बीएस बग्गा, जगजीत राणा, राजेन्द्र सिंह कलकल, तन्मय, उदय शंकर और रोहनीत फोर ने अपनी कार्टून कला, उपयोगी निर्देश और अनुभवों को लोगों के सामने रखा। वहां कैरीकेचर बना रहे अनेक कार्टूनिस्टों से अपने कैरीकेचर बनवाने की होड़ मची रही। इसके साथ ही कार्टूनिस्टों को एकदूसरे के कैरीकेचर बनाते हुए देखना भी बच्चों और बड़ों के लिए एक अच्छा और रोचक अनुभव रहा।

कार्टूनिस्ट सुधीरनाथ के निर्देशन में आयोजित कार्टून कला में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए यह एक उपयोगी और सफ़ल कार्यक्रम रहा। केरल कार्टून अकादमी के उपाध्यक्ष बालू और सत्यदेव इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने हेतु विशेष रूप से यहां उपस्थित रहे। अन्त में राज्य सभा सदस्य टीएन सीमा ने सभी कार्टून शिविर सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।

दिल्ली कार्टून शिविर चित्र झांकी

टीकेए नायर, प्रसन्ननअनिक्कड और सत्यदेव

कार्टून शिविर

संतोष (जनसंस्कृति)
टीकेए नायर, उनका कैरीकेचर और प्रसन्नन, पीछे सुधीरनाथ
प्रसन्नन, टीकेए नायर और सुधीरनाथ
टीकेए नायर
सुधीरनाथ
काक, सुधीरनाथ और गोपी गजवानी
टीकेए नायर और प्रसन्नन

चन्दर




बच्चे
काक और जगजीत राणा
कार्टून शिविर में शामिल बच्चे
अजीत नारायणन
प्रशान्त एवी
चन्दर
सुधीर तैलंग
बालू

तन्मय और प्रसन्नन

बीएस बग्गा, काक और राणा

राजेन्द्र सिंह कलकल

बालकृष्णन अनन्त और प्रसन्नन

प्रशान्त, प्रसन्नन, बालू, सत्यदेव और सुधीरनाथ

चन्दर, प्रशान्त, प्रसन्नन, अनिल महेन्द्रू, काक, बालू और राणा

उदय शंकर

डॉ. रोहनीत फ़ोर
टीएन सीमा (सांसद, राज्य सभा) प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए
उपहार प्रदान करते हुए काक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा