दिल्ली के हिन्दी भवन में २९ अप्रैल २०११ को कार्टून वॉच पत्रिका की ओर से आयोजित कार्टून उत्सव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सम्बोधन।
शनिवार, 30 अप्रैल 2011
डॉ. कलाम का सम्बोधन
लेबल:
apj abdul kalam,
cartoon,
cartoon news hindi,
india
सोमवार, 4 अप्रैल 2011
कार्टून उत्सव

कार्टून वाच कार्टून उत्सव दिल्ली में
अपने प्रकाशन के पंद्रहवे वर्ष में प्रवेश कर चुकी देश की एक मात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वाच द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्टून उत्सव में देश के वरिष्ठ कार्टूनिस्टों को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन पहली बार दिल्ली में किया जा रहा है। दिल्ली के हिंदी भवन में शुक्रवार, २९ अप्रैल २०११ को सायं ६ बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम। इस बार देश के पांच वरिष्ठ कार्टूनिस्टों को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। जिनमे सर्वप्रथम श्री अजीत नैनन (दिल्ली), श्री काक (दिल्ली), श्री हुसैन जामिन जैदी (दिल्ली), श्री बीवी पांडुरंगा राव (बंगलुरु) और श्री जगजीत राणा (दिल्ली) शामिल हैं। साथ ही कार्टून कला के क्षेत्र में कार्टून और कार्टूनिस्टों को आगे बढाने में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए केरल कार्टून अकादमी के सचिव रहे श्री सुधीर नाथ को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में देश के सैकड़ों कार्टूनिस्ट और कार्टूनप्रेमी उपस्थित होंगे।
कार्टून वाच सम्पर्क: त्रयम्बक शर्मा 09826153840
![]() |
काक |
![]() |
पांडुरंगा राव |
![]() |
अजीत नैनन |
![]() |
जगजीत राणा |
![]() |
हुसैन ज़ामिन |
![]() |
सुधीरनाथ |
लेबल:
abdul kalam,
apj abdul kalam,
cartoon,
cartoon news,
cartoon news hindi,
cartoon utsav,
cartoon watch
सदस्यता लें
संदेश (Atom)