आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

पुरस्कार

कार्टूनिस्ट सुधीरनाथ को प्रोत्साहन पुरस्कार
महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयन्ती के अवसर पर  २४ दिसम्बर २०१२ को अपराह्न २.३० बजे मेवाड़ संस्थान, वसुन्धरा, गाजियाबाद के विवेकानन्द सभागार में "आठवां पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह" आयोजित हुआ। सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार श्री शिव कुमार गोयल ने किया। तत्पश्चात् महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयन्ती का कार्यक्रम विधिवत् प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शिव कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती के अवसर पर पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार परम्परा को बनाए रखने के लिए संस्थान को हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि श्री रवीन्द्र नाथ टैगोर और श्री मदन मोहन मालवीय दो ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।
मेवाड़ संस्थान के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गदिया ने महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती पर संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार गोयल, श्री शिव कुमार मिश्र, श्री जगदीश उपासने, श्री हरिचन्द्र शुक्ला ‘काक’, श्री अशोक मोहन एवं सभी सम्मानित अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए पुरस्कार पाने वाले पत्रकारों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय विशिष्ट व्यक्तित्व के धनी थे, उनके जीवन को पढ़ने पर लगता है कि वह आदर्श विद्यार्थी, पुत्र, पति, देश भक्त पत्रकार, वकील, कवि एवं कुशल राजनीतिज्ञ थे। वे शिक्षा के क्षेत्र में युगदृष्टा थे जिन्होंने १९१६ में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की कल्पना की और उसको मूर्त रूप दिया। दान और सहयोग प्राप्त करने में उनके मुकाबले में आजतक उनके जैसा कोई अन्य व्यक्ति नहीं हुआ।
चयन समिति के माननीय सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश उपासने, श्री हरिशचन्द्र शुक्ल ‘काक’, श्री प्रदीप सिंह और श्री अरविन्द मोहन के सामूहिक निर्णय से प्रथम श्री महमूद अली, द्वितीय श्री पवन कुमार (रिपोर्टर-हिन्दी), श्री आकाश वशिष्ठ प्रथम, श्री मुन्ना मिश्रा द्वितीय (रिपोर्टर-अंग्रेजी), श्री उमेश चतुर्वेदी प्रथम, सुश्री माधवी श्री द्वितीय (फीचर राइटिंग), श्री उसमान सैफी प्रथम, श्री जितेन्द्र सिंह द्वितीय (फोटोग्राफर) और श्री एन.बी. सुधीर नाथ, प्रथम (कार्टूनिस्ट) को सम्मानित किया गया। प्रत्येक प्रथम श्रेणी प्रतियोगी को नकद रुपये ५१००/- एवं द्वितीय श्रेणी के प्रतियोगी को रुपये ३१००/- नकद पुरस्कार राशि, शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर विभाग की प्रवक्ता सुश्री मेघा अरोड़ा ने किया।
प्रस्तुति: टी.सी. चन्दर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा