आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

सोमवार, 9 जून 2014

कार्टूनार्ट फ़ाउण्डेशन

कार्टूनार्ट फ़ाउण्डेशन का शुभारम्भ
राजधानी के प्रेस क्लब में ०८ मई, २०१४ को सायं कार्टूनिस्ट-कार्टून प्रेमियों कार्टून कला के प्रचार, प्रसार, प्रशिक्षण आदि के लिए योजना बनाकर कुछ करने को लेकर विचार-विमर्श किया। तय हुआ कि ’कार्टून आर्ट फ़ाउण्डेशन’ का शुभारम्भ किया जाए। नाम का प्रस्ताव शरद कुमार ने प्रस्तुत किया।
उपस्थित लोगों में अधिकांश १९८२-८३ बैच के ललित कला महाविद्यालय (नयी दिल्ली) के पूर्व छात्र थे। भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक अरुण मोदी ने कहा कि कार्टून कला को एक विषय की भांति पढ़ाया जा सके, ऐसा प्रबन्ध हो। महारानी बाग पॉलिटेक्निक में व्याख्याता मधु शंकर ने कहा कि कार्टून कला पर विशेष रूप से अब बहुत ध्यान देने की जरूरत है।
कार्टूनिस्ट चन्दर ने कहा कि कार्टूनार्ट फ़ाउण्डेशन की शुरूआत कार्टून कला के प्रचार, प्रसार, प्रशिक्षण आदि के लिए एक अच्छा माध्यम बने, ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। इस कार्य को जारी रखने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यता बनी रहेगी।
इस अवसर पर अनिल मनन, सुधीर नगीना, दीपाली बोस, अनिल परगनिहा, शुभ्रा वर्मा, रजनी मनन, राजीव काकड़िया, किरण खुल्लर, गुरलीन आनन्द सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
प्रस्तुति: विशाल कुमार

शनिवार, 7 जून 2014

कार्टून प्रदर्शनी



सौ वीं कार्टून प्रदर्शनी
इण्डियन कार्टून गैलरी में कार्टून प्रदर्शनी का विशेष आयोजन

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा