आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

सोमवार, 27 जुलाई 2015

कलाम

कार्टून के पक्षधर कलाम नहीं रहे
सोमवार, २७ जुलाई को भारत ने एक और रत्न को खो दिया है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम अब हमारे बीच नहीं रहे। पूर्व राष्ट्रपति व  वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम आईआईएम शिलांग में छात्रों को एक संबोधित करते अचानक हुए गिर गए थे। अंग्रेजी समाचार वेबसाइट दि क्विंट ने इस खबर की पुष्टि की है।  
द क्विंट के मुताबिक, बैथेनी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ.जॉन सेलो ने फोन के माध्यम से बताया कि डॉ. कलाम का निधन हो गया है। 
बेथैनी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डेविड सैलो ने बताया कि शाम ७ बजे डॉ.कलाम को असपताल में इलाज के लिए लाया गया था। उन्होंने बताया कि डॉ.कलाम को बचाने की पूरी कोशिश की गयी। लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी। शाम ७.४५ मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 
डॉ.सेलो से जब मौत के कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मौत के कारणों के बारे में कहना मुश्किल है लेकिन यह एक हार्ट अटैक की घटना हो सकती है।
कार्टून न्यूज़ हिन्दी की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

त्र्यम्बक शर्मा, कार्टून पर हस्ताक्षर करते कलाम साहब और चन्दर
१. वैज्ञानिक कलाम का बचपन (कार्टून: चन्दर), २. जब कलाम ने कहा कि अखबार में पहले पन्ने पर ही छपें कार्टून (कार्टून: चन्दर), ३. इसी अवसर पर कार्टूनिस्ट चन्दर ने उन्हें कैरीकेचर भैंट किया। ४. कैरीकेचर और कलाम

मरिओ

मारिओ की जेबी दुनिया
विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट मारिओ मिराण्डा के इकॉनॉमिक टाइम्स के लिए बनाये कार्टूनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। बंगलुरु स्थित इण्डियन कार्टून गैलरी में २९ अगस्त २०१५ को प्रात: १० से सायं ६ बजे तक आयोजित होने वाली इस ‘पॉकेट (जेबी) कार्टूनों’ की प्रदर्शनी में आप सादर आमन्त्रित हैं।
Displaying Mario Invite for mail.jpg 
वीजी नरेन्द्र, ट्रस्टी प्रबंधक, 
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स, 
# 1, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन, 
एम.जी.रोड, बेंगलूर 560001 बंद 
फोन: 080-41758540, मोबाइल: 9980091428 
वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com 
ई-मेल: info@cartoonistsindia.com 
cartoonistsindia@gmail.com 
http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402 

बुधवार, 22 जुलाई 2015

टॉम मूरे

कार्टूनिस्ट मूरे नहीं रहे
टैक्सास (अमेरिका)। प्रख्यात कॉमिक्स आर्ची को वर्षों अपनी कलम से सजाने वाले कार्टूनिस्ट टॉम मूरे नहीं रहे। 86 वर्षीय मूरे ने अमेरिका के टेक्सास में अंतिम सांस ली। मूरे के बेटे का कहना है कि पिछले हफ्ते ही पिता को गले के कैंसर का पता चला था और उन्होंने इलाज न करवाने का फैसला लिया था।
उनका कहना था कि वह हमेशा छह माह का काम एडवांस में करके रखते हैं। जैसे क्रिसमस का अंक जून में ही बना लिया करते हैं। बीच स्टोरी तब बनाते हैं, जब खिड़की के बाहर बर्फ जमी होती है।
अमेरिकी नेवी में काम कर चुके मूरे ने कोरियाई युद्घ के दौरान कार्टून को अपनी कलम से कागज पर उतारा था। आर्ची कॉमिक्स 1941 से शुरू हुई थी, लेकिन मूरे ने इसकी बागडोर 1953 में संभाली। मूरे के बनाए आर्ची, एंड्र्‌यूज और उसके दोस्तों के कार्टून वाली कॉमिक्स की 1960 में पांच लाख कॉपी बिकी थी जो उस समय का रिकॉर्ड था। 1996 में एक अखबार से बातचीत में मूरे ने कहा था कि वह एक माह में एक कॉमिक बुक निकालते हैं। 

प्रतियोगिया

कैरीकेचर प्रतियोगिता
Displaying Invite_1_s.jpg
Displaying Invite_2_s.jpg

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा